Kyle Mayers| काइल मेयर्स

वेस्टइंडीज में जन्मे Kyle Mayers (काइल मेयर्स) ने एक आलराउंडर क्रिकेटर के रूप में अपनी स्थिति स्थापित कर ली है | अपनी प्रतिभा के चलते मेयर्स ने पहले कॅरीबीयन प्रीमियर लीग में जगह बनायी; अब 2022 से इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट की टीम में जगह बनायी | 2023 में वे धुआँधार बैटिंग कर रहे हैं | अब मेयर्स को लखनऊ टीम का सोना की संज्ञा दिया जाने लगा है |

इस ब्लॉग पोस्ट में हम काइल मेयर्स का जन्म, हाइट, क्रिकेट कैरियर, लाइफ स्टाइल एवं उनके जीवन के अन्य संघर्षों की चर्चा करेंगे |

काइल मेयर्स| Kyle Mayers

Kyle Mayers
नामकाइल मेयर्स
जन्म8 सितम्बर 1992
जन्म स्थानब्रिजटाउन, बारबाडोस
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पेशा क्रिकेट
सी पी एल टीमबारबाडोस रॉयल्स
आईपीएल टीमलखनऊ सुपर जायंट
बैटिंगलेफ्ट हैंड
बोलिंग राइट हैंड
इंटरनेशनल कैरियर
की शुरुआत
2020
ब्रांड एम्बेसडरThe Mane Essentials

Kyle Mayers Facts

  • 2012 में आई सी सी वर्ल्ड कप अंडर-19 में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्त्व किया |
  • इस वर्ल्ड कप में मेयर्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा |
  • प्रदर्शन टीम को चैंपियन तो नहीं बना पाया लेकिन छठी पोजीशन दिलाया |
  • कॅरीबीयन लीग में बारबाडोस ट्रिडेंट (Barbados Trident) टीम का प्रतिनिधित्त्व किया |
  • 2016 एवं 2017 में सेंट लुसिआ जोक्स (St. Lucia Zouks) का प्रतिनिधित्त्व किया |
  • आईपीएल में 2022 एवं 2023 में लखनऊ सुपर जायंट का प्रतिनिधित्त्व |
  • जून 2022 में अपना पहला एकदिवसीय शतक नीदरलैण्ड के खिलाफ लगाया |
  • इसमें मेयर्स ने 7 छक्कों एवं 8 चौकों की मदद से 120 रन बनाए |
  • पहला आईपीएल अर्ध शतक 1 अप्रैल, 2023 के पदार्पण मैच में ही |

Kyle Mayers IPL

Kyle Mayers IPL
  • मेयर्स को पहली बार आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट की टीम ने खरीदा |
  • 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा |
  • 2023 में लखनऊ सुपर जायंट ने रिटेन किया |
  • मेयर्स ने आईपीएल का पहला अर्ध शतक 1 अप्रैल 2023 को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध लगाया |
  • दूसरे ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पुनः अर्ध शतक लगाया |
  • आईपीएल के पदार्पण मैच में लगातार दो अर्ध शतक बनाने वाले मेयर्स पहले खिलाडी बने |

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट की तरफ से अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला | इस मैच में मेयर्स ओपनिंग करने आए | एक बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 38 गेंद में 73 रनों की पारी खेली | यह उनके आईपीएल कैरियर का पहला अर्ध शतक है | इसने लखनऊ सुपर जायंट के लिए जीत का रास्ता तय किया |

दूसरा आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था | इसमें मेयर्स ने 22 गेंदों पर 53 रनों का टीम के लिए योगदान दिया | टीम जीत तो नहीं दर्ज कर पायी, लेकिन मेयर्स का योगदान भुलाया नहीं जा सकता |

Kyle Mayers out, काव्या मारन का reaction

आईपीएल में मेयर्स (Kyle Mayers) के खौफ का अंदाजा इसी सीन से लगाया जा सकता है कि 7 अप्रैल 2023 को लखनऊ सुपर जायंट का मुकाबला सन राइजर्स हैदराबाद से था | यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था | काइल मेयर्स पहले दो मैच में अर्ध शतक लगा चुके थे | इस मैच में दुर्भाग्यवश कैच आउट हो गए | कैच आउट होते ही सन राइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी मालकिन काव्या मारन कुछ इस तरह से उछली कि दिखने वाले दंग रह गए | उनके रिएक्शन को नीचे फोटो में देखा जा सकता है |
हालांकि काव्या की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पायी, और उनकी टीम 5 विकेट से हार गयी |

Kyle Mayers out Kaviya Maran reaction

पढ़े आईपीएल प्लेयर शिवम दुबे के बारे में रोचक जानकारी

Kyle Mayers यादगार प्रदर्शन

  • 2012 के अंडर 19 आई सी सी वर्ल्ड कप में मेयर्स वेस्ट इंडीज टीम में थे |
  • सातवाँ मैच इंडिया से था जो टूर्नामेंट में एक भी मैच हारा नहीं था |
  • बोलिंग में मेयर्स ने 35 रन देकर दो विकेट लिए |
  • 166 रनों को टीम को चेज करना था |
  • मेयर्स ने बैटिंग में टीम के लिए 43 रन बनाए |
  • वेस्ट इंडीज ने यह मैच 17 बॉल रहते जीत लिया |
  • मेयर्स के बॉलिंग एवं बैटिंग के प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया |
  • इसके बाद इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारा और चैंपियन बना |
  • मेयर्स ने टेस्ट मैच का डेब्यू 2021 में बांग्लादेश के विरुद्ध किया |
  • दूसरे मैच में 395 रनों का लक्ष्य था |
  • वेस्टइंडीज की टीम ने चेस किया |
  • मेयर्स 210 रन बनाकर नॉट आउट रहे |
  • मेयर्स डेब्यू टेस्ट में दोहरा सतक मारने वाले छठें बैट्समैन बने |
  • मेयर्स ने वेस्टइंडीज को मैच जिता दिया |
  • टेस्ट मैच के इतिहास में यह पाँचवा सबसे बड़ा चेज था |

क्या Kyle Mayers बॉलर हैं ?

हाँ , लेकिन यह उनका आधा परिचय है | वे बॉलर के साथ अच्छा बैट्समैन भी हैं |

क्या K Mayers आईपीएल में हैं ?

हाँ, 2022 से आईपीएल में हैं और लखनऊ सुपर जायंट टीम में हैं |

Leave a Comment

error: